चीनी आर्किटेक्चर ने चमगादड़ों से इंस्पायर्ड होकर बनाया सुरक्षा कवच, इसमें UV लाइट्स लगी हैं जो वायरस को नष्ट करेंगी

 कोरोनावायरस का प्रकोप दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। चमगादड़ों से फैले इस वायरस की जद में अब तक दुनिया के 70 देश आ चुके हैं। 3113 लोगों की मौत हो चुकी है और 90900 मामले सामने आ चुके हैं। इस समस्या से निपटने के लिए चीनी आर्किटेक्ट डायोंग सन ने चमगादड़ों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और उनके पंखों से इंस्पायर्ड होकर एक ऐसा फाइबर फ्रेम तैयार किया है, जिससे बैग की तरह पहनकर वायरस से बचा जाा सकेगा। यह दिखने में चमगादड़ों के पंख सा लगता है और इसे बनाने में थर्मोप्लास्टिक स्ट्रेचेबल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह यूजर के आसपास एक कवच तैयार करता है। इसमें यूवी लाइट्स की मदद से गर्मी पैदा की जाती है, जिसमें कोरोनावायरस पनप नहीं पाता।


कैसे काम करता है ये कवच




  1.  


    इसका डिजाइन चमगादड़ों से इंस्पायर्ड है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस जीव की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत होती है। उड़न भरने की क्षमता के कारण इनके शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है साथ ही मेटाबॉलिज्म भी तेज हो जाता है। इसी कारण हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते। डायोंग ने बताया कि कोरोनावायरस 56 डिग्री सेल्सियस पर नष्ट हो जाते हैं।


     




  2.  


    इस फाइबर फ्रेम में यूवी लाइट्स लगी है। इन लाइट से पैदा हुई गर्मी से फ्रेम के अंदर का तापमान बढ़ जाता है, जिसमें कोरोनावायरस जीवित नहीं रह पाता। हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन बता चुकी है कि ये यूवी लाइट्स त्वचा के लिए हानिकारक है। यूवी लाइट्स के संपर्क में आने से त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती है।


     




  3.  


    यह थर्मोप्लास्टिक मटेरियल यूजर को कार के विंडशील्ड की तरह कवर कर लेता है। इसके ग्लास के बीच में हीटर वायर लगे हैं जो ठंडी के मौसम में बर्फ और स्नो को पिघलाते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसका प्रोडक्शन मॉडल बनाने के लिए इस पर काफी काम करना बाकी है। डायोंग ने बताया कि फिलहाल वे इसका रियर वर्ल्ड मॉडल तैयार करने के लिए इन्वेस्टर की तलाश में है।


     




  4.  


    एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोनावायरस चमगादड़ों की गुफाओं में 16 साल पहले ही पनप चुके थे। हालांकि इसकी सटीक लोकेशन की पुष्टि तो नहीं हो पाई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरस का जन्म युनान जो वुहान से करीब 1700 किमी. दूर में हुआ था।




Popular posts
राज्य में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार, ऐसा देश का सातवां राज्य; कानपुर-लखनऊ में जमातियों के लिए अस्थाई जेल बनी
Image
18 नए केस आए, अम्बाला में एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव, 13 साल का बच्चा भी शामिल
Image
हुंडई क्रेटा लॉन्च; कीमत 9.99 लाख रु से शुरू, टॉप वैरिएंट में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, पूछने पर क्रिकेट स्कोर बताएगा वॉयस कमांड सिस्टम
Image
रांची में छह, सिमडेगा में एक नया केस मिला, राज्य में 42 संक्रमित; गुमला में ड्रोन के डर से सब्जी मंडी में दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
Image
हुंडई ने पेश की इलेक्ट्रिक कार प्रोफेसी; स्टीयरिंग व्हील की जगह जॉय स्टीक और स्वच्छ हवा के लिए एयर प्यूरिफायर मिलेगा