कल्कि के बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही है डॉगी कायरा, चारों तरफ घूमती है और पेट पर सिर रख देती है

 कल्कि कोएचलिन की प्रेग्नेंसी का तीसरा ट्रायमिस्टर चल रहा है। कल्कि ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने अपने थॉट्स भी शेयर किए हैं। ताजा फोटो में वे अपने पालतू डॉगी के साथ एक फोटो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि वह उनकी प्रेग्नेंसी में किस तरह से अपनापन जता रही है। 



कायरा को कहा बेडुइन क्वीन : पालतू डॉगी कायरा के साथ कल्कि ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- कायरा, मेरी प्रेग्नेंसी के समय में मुझे ज्यादातर समय फॉलो कर रही है। वह चारों तरफ घूमती रहती है। अपना छोटा सा सिर मेर बढ़े हुए पेट पर रख देती है। इतना ही नहीं, वह उन कुत्तों पर भी भौंकने लगती है जो उससे बड़े हैं। मेरी बेडुइन क्वीन, मेरी ग्रीक डॉगेस, मेरी बहादुर (और इस फोटो में- एक डॉग, जो अपनी ट्रीट का इंतजार कर रहा है)।


वॉटर बर्थ के जरिए देंगी बच्चे को जन्म : कल्कि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने ब्वॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग से रिलेशनशिप में हैं। गाइ हर्शबर्ग इजराइल से हैं और क्लासकिल पेंटिंग्स बनते हैं। कल्कि ने यह भी बताया कि वे बच्चे को जन्म देने के लिए वॉटर बर्थ की हेल्प लेंगी। वहीं उन्होंने अपने बच्चे के नाम को लेकर भी बात की थी कि वे अपने बच्चे का ऐसा नाम रखेंगी जिससे उसका जेंडर डिफाइन न हो। उसे पूरी आजादी मिले, जो एक महिला और पुरुष को अलग-अलग मिलती है। 


Popular posts
दशक के चैम्पियन प्लेयर्स के टॉप-10 कोट्स, योेगेश्वर ने कहा था- हम डर के बिना बहादुर नहीं बन सकते
गर्भवती को अस्पताल नहीं मिला तो डेंटिस्ट ने कराई डिलीवरी; संक्रमित पति को हॉस्पिटल ने भर्ती नहीं किया, डॉक्टर पत्नी ने घर पर इलाज किया
Image
लेदर से कवर्ड इसके हर पार्ट्स पर हाथ से बनाए गए हैं टैटू, कीमत 7.4 करोड़ रुपए
Image
रांची में छह, सिमडेगा में एक नया केस मिला, राज्य में 42 संक्रमित; गुमला में ड्रोन के डर से सब्जी मंडी में दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
Image
लेनोवो ने दुनिया का पहला 5G लैपटॉप पेश किया, आसुस ने उतारे नए गेमिंग लैपटॉप और पीसी
Image