लास वेगास में चल रहे दुनिया के सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2020 का आज दूसरा दिन है। शो के 4500 से ज्यादा कंपनियां अपने अद्भुत और इनोवेटिव प्रोडक्ट लेकर आई हैं। घर के डेकोरेटिव आइटम को भी कंपनियों ने हाइटेक कर दिया है। चीनी कंपनी यूबीटेक ने इंसानों जैसा रोबोट वॉकर शो में पेश किया। एआई तकनीक से यह रोबोट काफी समझदार है। यह यूजर के लिए ड्रिंक्स तैयार करेगा और घर के कामों में हाथ बटाएगा। शो में टेस्लासूट ने ऐसा वीआर ग्लव्स पेश किया जो यूजर की पल्स ट्रैक करेगा और वर्चुअल ऑब्जेक्ट को छूने और पकड़ने का एहसास भी कराएगा।
सैमसंग ने डेटा सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पोर्ट हार्डडिस्क पेश की है जो फिंगरप्रिंट रिडर से लैस है। यह सही यूजर की पहचान करने पर ही डेटा एक्सेस करने की अनुमति देगी। शो के दूसरे दिन फैराडे की इलेक्ट्रिक सुपरकार ने काफी सुर्खियां बटोरी। कंपनी ने हजार हार्स पावर वाली फ्यूचर एफएफ91 पेश की। यह बाजार में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को चुनौती देगी। शो में डेमन कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपबाइक से भी पर्दा उठाया।
लेनेवो ने अपनी स्मार्ट फ्रेम से पर्दा उठाया। यह इतनी समझदार है कि कमरे की लाइट के हिसाब से अपनी रोशनी एडजस्ट कर लेती है और हाथों के इशारे से तस्वीरें बदलती है। शो में स्टार्टअप कंपनी रोयले ने अपने स्मार्ट स्पीकर को पेश किया, यह गाने सुनाते हुए वीडियो भी दिखाएगा। स्टार्टअप कंपनी पिकनिक ने पिज्जा मेकिंग रोबोट पेश किया है, जिसे कम स्टाफ वाले होटल-रेस्टोरेंट में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह एक घंटे में 300 पिज्जा तैयार कर सकता है। शो में एओ एयर कंपनी एक खास तरह का एटमॉस मास्क लेकर आई है जो प्रदूषण से बचाएगा।
सीईएस 2020: पहले दिन सुर्खियों में रहे ये इनोवेशन
- कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना एआर ग्लास जेम्स पेश किया। इसे पहनने के बाद यूजर पर्सनर ट्रेनर से फिटनेस ट्रेनिंग ले सकेगा, साथ ही अन्य फिजिकल एक्टिविटी कर सकेगा।
- शो के दौरान लेनेवो का थिंकबुक प्लस लैपटॉप सुर्खियों में रहा। इसकी खासियत यह है कि इसमें ऊपर की तरफ 10.8 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है यानी यूजर इसे नोटपैड की तरह भी काम में ले सकेगा।
- हुआमी ने पहली बार मुश्किल रास्ते और टफ स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बनाई अमेजफिट टी-रेक्स स्मार्टवॉच पेश की। यह बेहद मुश्किल कंडिशन में भी यूजर का साथ नहीं छोड़ेगी
- शो में फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में हुए इनोवेशन खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। इंटेल ने 17 इंच डिस्प्ले वाला टैब पेश किया जो अबतक का सबसे बड़ा फोल्डेबल टैबलेट है।
- उबर ने अपनी फ्लाइंग टैक्सी के मास प्रोडक्शन के लिए ऑटो कंपनी हुंडई के साथ साझेदारी की है।
- ताइवान टेक कंपनी आसुस ने शो में दुनिया का सबसे तेज गेमिंग मॉनिटर आसुस रोग स्विफ्ट से पर्दा उठाया।
- साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पर्सनस असिस्टेंट बैली रोबोट समेत नई स्मार्ट टीवी को शो में पेश किया।
- सोनी ने कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार विजन-एस को पेश कर लोगों को सरप्राइज किया।
- सेगवे नाइनबॉट ने दो पहिए वाली सेल्फी बैलेंसिग कुर्सी पेश की।
टेस्लासूट वीआर ग्लव्स: सेहत पर रखेगा पैनी नजर

टेस्लासूट ने शो में अपना वीआर ग्लव्स पेश किया। कंपनी ने इसे टेस्लासूट ग्लव्स नाम दिया है। यह न सिर्फ यूजर को वर्चुअल टेक्चर की फीलिंग देता है बल्कि बायोमैटिक डेटा भी इकट्ठा करता है। इससे पहले कंपनी टेस्लासूट भी बना चुकी है जो पूरी बॉडी के लिए था। टेस्ला ग्लव्स ट्रेनिंग, मेडिकल पुनर्वास समेत कई प्रोफेशनल एप्लीकेशन में काम आएगा। इसमें कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से चीजों को छूने और पकड़ने की अनुभूति देता है। यह हाथों के मोशन को कैप्चर करता है साथ ही पल्स समेत अन्य बायोमैट्रिक जानकारियों को इकट्ठा करता है।
डेमन इलेक्ट्रिक बाइक: सिंगल चार्ज पर 320KM से ज्यादा चलेगी

डेमन मोटरसाइकिल ने शो में हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश की है। इसे CES 2020 इनोवेशन अवॉर्ड्स मिल चुका है। इस इलेक्ट्रिक बाइक कई सेफ्टी टेक्नोलॉजी, यूनिक राइड-पोजिशन सिस्टम जैसी कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। सिंगल चार्ज में ये 320 किलोमीटर से भी ज्यादा का चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पड़कने में इसे 3 सेकंड से भी कम वक्त लगता है। ये बाइक लेवल 2 चार्जर से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। डेमन ने इसे 2 अलग वर्जन में पेश किया है। पहला हाइपरस्पोर्ट HS और दूसरा हाइपरस्पोर्ट प्रीमियर है। प्रीमियर वर्जन में कार्बन फाइबर स्विंगआर्म, ब्रेम्बो ब्रेक और ओहलिन सस्पेंशन दिए हैं। प्रीमियर की सिर्फ 25 यूनिट ही तैयार की जाएंगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों को 100 डॉलर (करीब 7000 रुपए) और प्रीमियर के लिए 1000 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) देने होंगे। इनकी डिलिवरी 2021 के मिड में की जाएगी।
फैराडे फ्यूचर FF91: 1050 हॉर्स पावर वाली इलेक्ट्रिक कार

शो के दूसरे दिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी फैराडे की फ्यूचर एफएफ91 इलेक्ट्रिक कार ने। यह ऑल इलेक्ट्रिक सुपरकार है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 1050 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करती है। इसे 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 2.3 सेकंड का समय लगता है। इसे टेस्ला मॉडल एस के कॉम्पिटीटर के रूप में भी देखा जा रहा है। मॉडल एस सिंगल चार्जिंग में सिर्फ 600 किमी तक चलती है। फैराडे का कहना है कि फ्यूचर FF91 सिंगल चार्जिंग में 650 किमी तक चलेगी।
T7 टच: सैमसंग की यह पोर्टेबल हार्डडिस्क में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी मिलेगी

सीईएस में सैमसंग ने डेटा सेफ्टी संबंधित इनोवेशन भी शोकेस किए। सैमसंग ने T7 टच एक्सटर्नल हार्डडिस्क पेश की। इसकी खासियत यह है कि इसके केस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है, जो यूजर की पहचान करने के बाद ही डेटा एक्सेस करने की अनुमति देगा। इससे हार्डडिस्क में मौजूद डेटा को काफी हद तक सेफ्टी प्रदान की जा सकेगी। इसे सोलिड एल्युमिनियम चेसिस से कवर किया गया है। यह काफी मजबूत भी है, 6 फीट तक की ऊंचाई से गिरने पर इसे कोई नुकसान नहीं होगा। डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें सिंगल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
वॉकर: भारी सामान उठाकर सीढ़ियां चढ़ेगा

इंटेलीजेंट रोबोट बनाने वाली चीनी कंपनी यूबीटेक इस साल सीईएस में अपडेटेड वॉकर रोबोट को पेश किया। यह इंसानों की तरह चलता-फिरता है। योगा पोज़ देने वाला ये अपग्रेड मॉडल पहले से बेहतर तरीके से संतुलन बनाने में सक्षम है। यह योगा पोजीशन करते समय लगातार ओवर ऑल सेंटर ऑफ ग्रेविटी को ट्रैक करता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस है जिसे मदद से यह आसानी से लोगों के साथ रह सकता है और रोजमर्रा के कामों में हाथ बटाएगा। यह भारी सामान लेकर सीढ़ियां भी चढ़ेगा। इसके अलाव यह गाड़ी को धक्का लगाने, चित्र बनाने और ग्लास भरने जैसे काम भी करता है।
एटमॉस मास्क: प्रदूषण से मुकाबला हवा को साफ करने वाला एयर मास्क

पूरी दुनिया में प्रदूषण की बढ़ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए एओ एयर कंपनी एक खास तरह का एटमॉस मास्क लेकर आई है। इसकी शुरुआती कीमत 350 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25 हजार रुपए) रखी गई है और इसकी शिपिंग जुलाई से शुरू होगी।
पिज्जा मेकिंग रोबोट: एक घंटे में 300 पिज्जा तैयार करेगा

स्टार्टअप कंपनी पिकनिक सीईएस में पिज्जा मेकिंग रोबोट को पेश किया। यह एक घंटे में 12 इंच के 300 पिज्जा और 18 इंच के 180 पिज्जा को तैयार करेगी। यह उन होटल और रेस्टोरेंट के लिए उपयोगी साबित होगी जहां स्टाफ की कमी है। इसे सिर्फ एक व्यक्ति चला सकता है। ऐप की मदद से हर पिज्जा की टॉपिंग को कस्टमाइज किया जा सकता है। जल्द ही इससे सैंडविच और सलाद बनाने के काम में भी लिया जा सकेगा।
रोयले मिराज स्पीकर: स्मार्ट स्पीकर टचस्क्रीन से लिपटा हुआ है

पिछले साल कंपनी ने सीईएस में दुनिया के पहले कमर्शियल फोल्डेबल फोन पेश कर सभी को चौंकाया था। इस साल कंपनी अपना स्मार्ट स्पीकर लेकर आई है। यह आम स्पीकर से काफी अलग है। इसमें एक बड़ी सी फ्लेक्सिबल स्क्रीन है जो स्पीकर से लिपटी हुई है। इसमें फोटोज और वीडियोज दिखाई देंगे। एलेक्सा बेस्ड इस स्मार्ट स्पीकर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है और इसमें 48 एमएम के फुल रेंड ड्राइवर्स लगे हुए हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 70 हजार के लगभग हो सकती है।
लेनेवो स्मार्ट फ्रेम: इस इंटेलीजेंट फ्रेम की शुरुआती कीमत 2.85 लाख रु. होगी

शो में लेनेवो ने अपना डिजिटल फोटो फ्रेम पेश किया। 21.5 इंच डिस्प्ले वाला यह फ्रेम दिखने में पारंपरिक फोटो फ्रेम जैसा ही दिखता है। इसे दीवार से लगाया जा सकता है साथ ही लेनेवो के स्नैप-ऑन माउंट सिस्टम पर भी फिट किया जा सकता है, जिसमें इसे लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड में घुमाया जा सकता है। कस्टमर अपनी घर के डेकोरेशन के हिसाब से फ्रेम के कलर और मटेरियल का कस्टमाइज करवा सकेगा। इसमें कलर टोन सेंसर लगे हैं जो कमरे की रोशनी के हिसाब से डिस्प्ले को एडजस्ट करते हैं। इसमें एक निश्चित रेंज में रहकर हाथ के इशारों से भी फोटो बदलें जा सकेंगे। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 2.85 लाख तक होगी। सबसे पहले इसे यूएस में बेचा जाएगा।
टचस्क्रीन वाला माइक्रोवेव

किचन प्रोडक्ट्स बनाने वाली अमेरिकन कंपनी जीई अप्लायंस ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में माइक्रोवेव लॉन्च किया है। इस माइक्रोवेव में 27-इंच की स्मार्ट टचस्क्रीन दी है। कंपनी ने इसे किचन हब का नाम दिया है। ये आर्टिफिशियल एंटेलिजेस (AI) पावर्ड कम्प्यूटर विजिन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी मदद से आप मील प्लान कर सकते हैं। साथ ही, ये भोजन की बर्बादी होने से बचाने के टिप्स भी देता है। इतना ही नहीं, 27-इंच स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स देखने की भी सुविधा है। इस माइक्रोवेव के अंदर कैमरा दिए हैं, जो फूड की कुकिंग को दिखाता है।
लेनेवो थिंकबुक+: इस लैपटॉप में ऊपर की तरफ भी छोटी स्क्रीन लगी है

लेनेवो ने शो में अपने थिंकबुक प्लस लैपटॉप को पेश किया। इसकी खासियत यह है कि लैपटॉप की ऊपरी सतह पर 10.8 इंच सेकेंडरी डिस्प्ले लगी है। इसे कंपनी ने ई-इंक डिस्प्ले नाम दिया है। इसमें न सिर्फ यूजर जरूरी बातों को नोट कर सकेगा बल्कि ईबुक पढ़ने के साथ कैलेंडर और नोटिफिकेशन तक पढ़ सकेगा। इसकी स्क्रीन से नीले लाइट्स नहीं निकलती इसलिए इससे आंखो को कोई नुकसान नहीं होता। ई-इंक डिस्प्ले मोड में इसे 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए कंपनी लैपटॉप में मल्टीटास्किंग क्षमताओं को बढ़ाना चाहती है। इसमें इंटेल के 10th जनरेशन प्रोसेसर, 16 जीबी रैम समेत 45W बैटरी से लैस होगा। इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए तक होगी।
सैमसंग GEMS: ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक से मिलेगी फिटनेस ट्रेनिंग

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पर्सनल केयर रोबोट बैली के साथ ऑग्मेंटेड रियलिटी से लैस वर्क आउट ग्लास भी पेश किए। कंपनी ने इसे GEMS नाम दिया है जिसका मतलब गैट एनहांसिंग एंड मोटिवेटिंग सिस्टम है। कंपनी ने इसके डेमोंस्ट्रेशन में बताया कि यह कैसे काम करता है। डेमोंस्ट्रेशन में बताया कि इस एआर ग्लास को पहनकर न सिर्फ यूजर वर्चुअल पर्सनल ट्रेनर के साथ वर्कआउट कर सकेगा जबकि पहाड़ों पर चढ़ने के साथ पानी के अंदर भी चलने जैसे कई फिजिकल एक्टिविटी कर सकेगा। वर्कआउट के बाद यह यूजर को फीडबैक भी देता है।
अमेजफिट T-Rex स्मार्टवॉच: पहली बार कंपनी ने दुर्गम रास्तों के लिए स्मार्टवॉच बनाई

श्याओमी कि वियरेबल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हुआमी ने लेटेस्ट स्मार्टवॉच अमेजफिट टी-रेक्स को शो में पेश किया। कंपनी ने पहली बार दुर्गम रास्तों और टफ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए कोई स्मार्टवॉच तैयार की है। कंपनी ने बताया कि मिलिट्री स्टैंडर्ड क्वालिटी टेस्ट के 12 रेगुलेशन को पास किया है, जो इसे आउटडोर एक्टिविटी के अनुकूल बनाते हैं। इसमें 1.3 इंच का आलवेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
उबर फ्लाइंग टैक्सी: कंपनी के लिए हुंडई तैयार करेगी प्रोडक्शन मॉडल

कंपनी पिछले काफी समय से फ्लाइंग टैक्सी को लेकर सुर्खियों में है। सीईएस 2020 के दौरान उबर को हुंडई के रूप में नया पार्टनर मिला। कोरियाई कंपनी हुंडई न सिर्फ इसके मास प्रोडक्शन करेगी बल्कि इसे उबर के एयर नेटवर्क में स्थापित भी करेगी। हुंडई पहली ऑटो कंपनी है जो उबर एलीवेट मुहिम का हिस्सा बन रही है। दोनों कंपनियों के शो में फ्लाइंग टैक्सी का प्रोटोटाइप मॉडल भी पेश किया जो ट्रांसपोर्टेशन का काम करेगी। शुरुआत में इसे पायलेट द्वारा उड़ाया जाएगा लेकिन आगे इसे ड्राइवरलेस तकनीक से लैस किया जाएगा।
इंटेल कॉन्सैप्ट टैबलेट: यह अबतक का सबसे बड़ा फोल्डेबल टैब है

शो में फोल्डेबल तकनीक पर बेस्ड कई इनोवेशन सामने आए। इंटेल ने शो में फोल्डेबल टैबलेट का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया। कंपनी ने इसे हॉर्सशू बेंड कॉन्सैप्ट पर तैयार किया है। इसमें 17 इंच का OLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। 17 इंच डिस्प्ले से लैस यह अबतक का सबसे बड़ा फोल्डेबल टैब है। यह कॉन्सैप्ट टैब कंपनी के टाइगर मोबाइल प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने बताया कि वायरलेस की-बोर्ड कनेक्ट कर इसके फुल डिस्प्ले को इस्तेमाल किया जा सकता है।
एस-पॉड: यह दो पहिया कुर्सी खुद अपना बैलेंस बनाती है

सेगवे नाइनबॉट में शो में एस-पॉड से पर्दा उठाया। यह अंडे जैसे शेप वाली सेल्फ बैलेंसिंग कुर्सी है। इसे व्यक्तिगत ट्रांसपोर्टिंग पॉड के तौर पर तैयार किया गया है। यह 40 किमी. की रफ्तार से चलती है। इसमें सिर्फ दो पहिए लगे हैं जो खुद ही अपना बैलेंस बनाती है। कंपनी का कहना है कि इसे एयरपोर्ट, थीम पार्क और शॉपिंग मॉल में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
TCL 10 सीरीज: कंपनी ने पहली बार स्मार्टफोन सेगमेंट में की एंट्री

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल अब मोबाइल इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है। इवेंट के दौरान कंपनी ने एक साथ तीन स्मार्टफोन TCL 10 5G, TCL 10 प्रो और TCL 10L पेश किए। ये पहला मौका है जब कंपनी ने कोई स्मार्टफोन बनाया है। इन सभी फोन की कीमत 500 डॉलर (करीब 36,000 रुपए) से कम होगी।
आसुस रोग स्विफ्ट: दुनिया का सबसे तेज गेमिंग मॉनिटर

ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने शो में 360Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला दुनिया का पहला मॉनिटर पेश किया। यह दुनिय का सबसे तेज गेमिंग मॉनिटर भी है। कंपनी का कहना है कि यह ईस्पोर्ट्स और कॉम्पिटेटिव गेमिंग के लिए बेहतरीन है। कंपनी क दावा है कि यह हाई-परफॉर्मेंस 360Hz ईस्पोर्ट्स डिस्प्ले है यह वर्तमान पीढ़ी के 240Hz मॉनिटर से 50 फीसदी तेज है।
सैमसंग QLED 8K टेलीविजन: यह ट्रूली बेजललेस टीवी है

सैमसंग ने आखिरकार अपनी बिना बेजल वाली 8K टीवी से पर्दा उठा लिया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें इंफिनिटी स्क्रीन दी गई है और इसमें न के बराबर बेजर मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इसमें QLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एआई की मदद से इस तरह से स्कैलिंग की गई है कि इसमें 8K जैसे रेजोल्यूशन मिले।
सैमसंग सेरो: इसे वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे

सैमसंग ने नए वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल घूमने वाले सेरो टीवी को पेश किया। इसमें 43-इंच की वर्टिकल स्क्रीन दी है। रिमोट की मदद से इसे होरिजोंटल भी कर सकते हैं। वहीं, स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद भी इसका मूवमेंट कर पाएंगे। इस टीवी का एक्सपीरियंस बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की तरह होगा। इसमें 4.1 चैनल, 60 वॉट के हाई-एंड स्पीकर दिए गए हैं।
मर्सिडीज बेंज विजन AVTR: एनिमेटेड मूवी अवतार से इंस्पायर्ड है या कार

शो में लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज ने अपनी कॉन्सैप्ट कार विजन AVTR से पर्दा उठाया। यह एनिमेटेड मूवी अवतार से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इस एक फ्यूचरिस्टिक कार के तौर पर शोकेस किया है। यह सिर्फ अंदर बैठे व्यक्ति से नहीं बल्कि बाहर के लोगों के साथ भी इंटरैक्ट करेगी। इसमें लगी स्क्रीन से पैरेंट्स अपने बच्चों की देखरेख कर सकेंगे। इसकी सीट ड्राइवर की सांसे और हार्ट रेट को मॉनिटर करेंगी।
बेलकिन स्मार्ट स्पीकर: यह गाने सुनाने के साथ फोन चार्ज भी करेगा

बेलकिन वायरलेस चार्जर बनाने वाले कंपनी और डिवियालेस अपने हाई-एंड अल्ट्रा लाउड स्पीकर बनाने के लिए मशहूर है। दोनों कंपनी ने साझेदारी कर शो में साउंडफॉर्म एलीट पेश किया जो हाई-फाई स्मार्ट स्पीकर के साथ वायरलेस चार्जर का भी काम करेगा। यह गूगल असिस्टेंट समेत वायरलेस चार्जिंग पेड से लैस है।
वन प्लस कॉन्सैप्ट वन: इसमें है इनविजिबल कैमरा

शो में चीनी कंपनी ने अपना कॉन्सैप्ट स्मार्टफोन पेश किया। कंपनी ने इसका नाम कॉन्सैप्ट वन रखा है। कंपनी ने इसे मैकलारेन के साथ साझेदारी कर तैयार किया है। फिलहाल इसे पपाया-ऑरेंम लेंदर बैक दिया है। इसमें खासियत यह है कि इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है जो छिपा हुआ है यानी आसानी से नजर नहीं आता। इसमें इस्तेमाल हुए इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास से इसके कैमरे नजर नहीं आते।
सैमसंग बैली रोबोट: यूजर की भावनाओं को समझेगा

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने सीईएस 2020 में बॉल की तरह दिखने वाला बैली रोबोट पेश किया। ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस ये रोबोट सिक्योरिटी और फिटनेस असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह घर में मौजूद अन्य स्मार्ट डिवाइस से संपर्क में रहेगा। यह यूजर की भावनाओं को समझेगा, उसे सपोर्ट करेगा और जरूरत के हिसाब से काम करेगा। यह घर में मौजूद बच्चों और पेट्स के साथ भी खेलेगा।
सोनी विजन-एस: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के साथ ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री की

दिग्गज टेक कंपनी सोनी ने सीईएस में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाकर सबको हैरान कर दिया। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कॉन्सैप्ट विजन-एस से साथ ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री की। कंपनी ने बताया कि इसमें कुल 33 सेंसर लगे हैं जो कार में बैठे व्यक्ति के साथ अपने आसपास की चीजों की पहचान करती है।